Monday, February 24, 2025

जब अयोध्या राम मंदिर के दिवंगत मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा था, पीएम मोदी का कार्य विलक्षण और अद्वितीय


नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का बुधवार को लखनऊ स्थित पीजीआई में 87 साल की आयु में निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों और साधु-संतों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर दुख जाहिर किया था। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आचार्य सत्येंद्र दास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए बता रहे हैं कि उनका स्वभाव कितना सरल और मिलनसार है।

इसके साथ ही आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि पीएम मोदी की भगवान रामलला के प्रति कितनी श्रद्धा है और उन्हीं के कार्यकाल में अयोध्या में 500 सालों के बाद रामभक्तों का इंतजार खत्म हुआ और भव्य राम मंदिर बनाकर तैयार किया गया।

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ‘मोदी स्टोरी’ अकाउंट से शेयर किया गया है। 1 मिनट 34 सेकंड के वीडियो में सत्येंद्र दास बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वभाव बहुत ही सरल और सबसे मिलनसार है, जो सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय कहा जाता है, वहीं उनमें गुण हैं। भगवान राम के प्रति उनकी श्रद्धा है और विश्वास है। इसलिए जो कुछ देन अयोध्या में है, राम मंदिर के प्रति वो सब प्रधानमंत्री जी का है। इसलिए हमारे महान नेता और महान अभिभावक भगवान राम के लिए समर्पित हैं, विशेषकर वह प्रधानमंत्री हैं, उनके ही द्वारा जो कार्य हुआ है, शिला पूजन, भूमि पूजन, उसी स्थान पर भव्य मंदिर बन गया है। जो पूजा, अर्चना, आस्था भगवान राम के प्रति है, वो धार्मिक दृष्टि से है, राजनीतिक दृष्टि से नहीं है। प्रधानमंत्री का कार्य और जिस प्रकार से उनकी लगन है। उन्होंने 500 वर्षों के कार्य को जो कोई नहीं कर सका, वो पीएम नरेंद्र मोदी ने किए हैं, इसलिए नरेंद्र मोदी का सम्मान है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री घोषणा करते हैं, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, उसी ढंग से काम करते हैं। उनका कार्य अपने आप में विलक्षण है, अद्वितीय है और जैसे किसी शक्तिशाली देवता का कार्य होता है और संपन्न हो जाता है, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी का किया हुआ कार्य शिला पूजन, भूमि पूजन और आज भव्य मंदिर बनकर तैयार है।

गौरतलब है कि 500 सालों के बाद 22 जनवरी 2024 को राम भक्तों का इंतजार खत्म हुआ था। अयोध्या में भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य यजमान रहे थे। पीएम मोदी ने रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की थी। उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान भी रखा था।

–आईएएनएस

एसके/एबीएम


Related Articles

Latest News