Sunday, February 23, 2025

छत्तीसगढ़: पंचायत चुनाव के आखिरी फेज में शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


बालोद, 23 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगी। इस चरण में राज्य के विभिन्न जिलों में लाखों मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे है।

वोटर्स की अच्छी खासी भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है। चुनाव आयोग ने इस चरण के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही और गुरुर ब्लॉक के कुल 194 पंचायतों के 550 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में जिला पंचायत के 21, जनपद सदस्य के 149, सरपंच के 785 और वार्ड पंच के लिए कुल 3,868 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 157 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, गुरुर ब्लॉक के 44 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बेरला और साजा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान के लिए कुल 573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां के मतदाता अपने-अपने क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। यहां भी मतदान तीसरे और अंतिम चरण में हो रहा है और यहां भी मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

बलरामपुर जिले में भी शांतिपूर्ण मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित हैं और लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश के 50 ब्लॉक में वोटिंग हो रही है। 53 लाख से ज्यादा वोटर के लिए 11 हजार 430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीसरे चरण की वोटिंग में 26 लाख 37 हजार 306 पुरुष, 26 लाख 91 हजार महिला और 65 थर्ड जेंडर समुदाय के लोग हैं।

पूरे चुनाव प्रक्रिया के तहत तीनों चरणों में कुल 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता हैं, जिनमें 78 लाख 20 हजार 202 पुरुष, 79 लाख 92 हजार 184 महिला और 194 अन्य मतदाता शामिल हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/केआर


Related Articles

Latest News