Wednesday, December 25, 2024

छगन भुजबल ने सीएम फडणवीस से की मुलाकात, अजित पवार से नाराजगी की खबरों को किया खारिज


मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इसको लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है।

सियासी गलियारे में इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मंत्री न बनाए जाने से अजित पवार से नाराज हैं। लेकिन उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि हमारी किसी से कोई नाराजगी नहीं है।

देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद भुजबल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैने आज सीएम से मुलाकात की। उनसे सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हमें सब कुछ सुलझाना होगा, क्योंकि इस बार जो जीत मिली है, उसमें ओबीसी का बड़ा योगदान है। हमें इस बात का ख्‍याल रखना है क‍ि किसी भी परिस्थिति में ओबीसी समाज का नुकसान न हो। मैं किसी से नाराज नहीं हूं, मैंने पहले भी इस बात को कह चुका हूं।

भुजबल ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने ओबीसी समुदाय और उनके नेताओं को आश्वस्त किया है कि उनका ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे 8-10 दिन का वक्त दीजिए, हम फिर मिलेंगे और तय करेंगे कि ओबीसी और उनके नेताओं के कल्याण के लिए हम क्या कर सकते हैं। ओबीसी समाज की जो चिंता है, मैं उसका रास्ता निकलूंगा। मेरी भी ओबीसी समाज के लोगों के साथ बैठक चल रही है।

मंत्रिमंडल से हटाए जाने के सवाल पर छगन भुजबल ने कहा कि मैं जानता हूं कि इस स्थिति से लोग परेशान हैं, सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस बारे में पता है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Related Articles

Latest News