Tuesday, February 4, 2025

चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाने के लिए माफी मांगने का रिवाज कब से हुआ शुरू : नासिर हुसैन


नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा राहुल गांधी को माफी मांगने वाले बयान पर जोरदार कटाक्ष किया है। कांग्रेस सांसद ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि चुनावी प्रक्रिया पर जो इंस्टीट्यूशन काम कर रहे हैं, उन पर टिप्पणी करने के लिए इस देश में माफी मांगने का रिवाज कब से शुरू हो गया है। इस बारे में हमारे पास जानकारी नहीं है।

नासिर हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि हम ना बोलें, हम ना बात करें, हम किसी पर टिप्पणी न करें। सरकारी एजेंसी का जो दुरुपयोग हो रहा है, उसे नेता विपक्ष लोकसभा में उठाते हैं, तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माफी मांगने के लिए कहते हैं। यह दिखाता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है।

दरअसल, लोकसभा में बजट सेशन के तीसरे दिन नेता विपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। राहुल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए। राहुल ने 70 लाख नए वोटर का मुद्दा उठाया। राहुल के इस बयान पर सियासत तेज हो गई। राहुल के बयान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहा। फडणवीस ने कहा कि राहुल ने यह बयान देकर महाराष्ट्र का अपमान किया है।

कांग्रेस सांसद ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान सपा सांसद रामगोपाल यादव द्वारा चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र कहे जाने पर कहा कि हमारे दो मुद्दे हैं। पहला ईवीएम, दूसरी चुनाव की प्रक्रिया। महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में हमने देखा है कि निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया नहीं हुई है। कुछ ऐसे मुद्दे सामने आए हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी पहले महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में हुई गड़बड़ी को देखेगी। कमेटी जो भी रिपोर्ट देगी, उसे देश के सामने रखा जाएगा। यह कमेटी आगे भी अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों पर काम करेगी।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Related Articles

Latest News