Sunday, February 23, 2025

चीन में राष्ट्रीय छात्र अनुदान में इजाफे के साथ उसका विस्तार भी होगा


बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। इस नए सत्र में चीन की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति और अनुदान नीतियों में भी नए बदलाव किए गए हैं। पिछले वर्ष की दूसरी छमाही में जारी “उच्च शिक्षा और हाईस्कूल के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति और अनुदान नीतियों को समायोजित करने पर नोटिस” के अनुसार, इस वर्ष के वसंत सेमेस्टर से शुरू होकर, हाईस्कूलों के लिए राष्ट्रीय अनुदान वित्तपोषण मानकों को बढ़ाया जाएगा और माध्यमिक व्यावसायिक स्कूलों के लिए राष्ट्रीय अनुदान की कवरेज का विस्तार किया जाएगा।

नवीनतम राष्ट्रीय छात्रवृत्ति और अनुदान नीतियों के अनुसार, इस वसंत सेमेस्टर से शुरू होकर, साधारण हाईस्कूलों के लिए औसत राष्ट्रीय अनुदान मानक प्रति वर्ष प्रति छात्र 2,000 युआन से बढ़ाकर 2,300 युआन कर दिया जाएगा। माध्यमिक व्यावसायिक स्कूलों (तकनीकी स्कूलों सहित) के लिए औसत वित्तपोषण मानक को प्रति छात्र प्रति वर्ष 2,000 युआन से बढ़ाकर 2,300 युआन करने के अलावा, राष्ट्रीय अनुदान की कवरेज भी बढ़ाई गई है।

वसंत सेमेस्टर के आगमन के साथ, पूरे चीन के स्कूल सक्रिय रूप से संबंधित नीतियों का कार्यान्वयन कर रहे हैं। साथ ही बहुत से स्कूल नीतियों का प्रचार करने के लिए अपने ऑनलाइन आधिकारिक खातों, कक्षा समूहों, अभिभावक समूहों आदि का उपयोग करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिक्षक, छात्र और अभिभावक नीति समायोजन को पूरी तरह से समझें।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Related Articles

Latest News