बीजिंग, 6 सितंबर (आईएएनएस)। ‘चीन की मीरा और उनके दोस्त’ फ़ैंस बैठक भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुई। भारत के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और छात्रों के प्रतिनिधियों व भारतीय स्थानीय इंटरनेट सेलिब्रिटीज़ समेत लगभग सौ फ़ैंस ने इस गतिविधि में भाग लिया।
‘चीन की मीरा’ एक इंटरनेट सेलिब्रिटी हैं। सोशल प्लेटफॉर्म पर उनके 60 लाख से अधिक फ़ैंस हैं, जिन्हें भारतीय नेटिज़न्स से बेहद प्यार मिलता है। गतिविधि के दौरान मीरा ने फ़ैंस के साथ बातचीत की।
उन्होंने भारत के साथ अपने अटूट बंधन और भारतीय संस्कृति के प्रति अपने प्यार को साझा किया और भारतीय फ़ैंस के साथ मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान की मीठी यादों का सिंहावलोकन किया।
फ़ैंस ने क्रमशः मंच पर चीनी गीत व नृत्य, कविता पाठ और पुरातन चीनी पोशाक का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वातावरण बहुत जीवंत और मैत्रीपूर्ण रहा।
इसमें कई मीडिया संस्थानों ने हिस्सा लियाऔर मीरा से साक्षात्कार किया।
साक्षात्कार में मीरा ने कहा कि चीन और भारत के बीच कई गलतफहमियां हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे कार्यक्रम के माध्यम से अधिक भारतीय लोग वास्तविक चीन के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस