Monday, February 24, 2025

गोल्ड जीतकर भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड


हांगझोऊ, 27 सितंबर (आईएएनएस)। भारत की सिफ्त कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन व्यक्तिगत प्रतियोगिता में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

469.6 के स्कोर के साथ सिफ्त ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने एशियाई खेल रिकॉर्ड और सबसे कठिन शूटिंग प्रतियोगिताओं में से एक में शीर्ष पर रहने का एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया। यह घुटने टेकने, झुकने और खड़े होने में निशानेबाज की क्षमताओं का परीक्षण करता है।

सिफ्त ने ग्रेट ब्रिटेन के सियोनैड मैकिन्टोश के 467.0 के पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने इस साल मई में बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल की थी।

भारत की आशी चौकसे (451.9) ने इस वर्ग में कांस्य पदक जीता और चीन की क्यूनग्यू झांग (462.3) को पीछे छोड़ा।

इससे पहले, सिफ्त और आशी ने अपनी साथी मनिनी कौशिक के साथ महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी


Related Articles

Latest News