Sunday, February 23, 2025

गाजा से लौटा शव शिरी बिबास का नहीं, पीएम नेत्याहू बोले- हमास को चुकानी पड़ेगी कीमत


यरूशलम, 21 फरवरी (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि हमास को बंधक शिरी बिबास के शव को समझौते के अनुसार रिहा न करने के लिए कीमत चुकानी होगी। यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, क्योंकि फोरेंसिक जांच से पता चला है कि गुरुवार को गाजा से लौटा शव शिरी बिबास का नहीं था।

प्रधानमंत्री ने एक वीडियो बयान में कहा, “हम शिरी को सभी बंधकों – [जीवित और मृत दोनों] – के साथ घर वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास समझौते के इस क्रूर और बुरे उल्लंघन के लिए पूरी कीमत चुकाए।”

इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बताया कि सौंपे गए चार शवों में से दो की पहचान शिरी के बेटों एरियल और केफिर के रूप में हुई। एक शव ओडेड लिफशिट्ज का था।

आईडीएफ ने कहा कि पहचान प्रक्रिया के दौरान, यह सामने आया कि जो चौथा शव प्राप्त हुआ है, वह शिरी बिबास का नहीं था, और किसी अन्य बंधक से भी उसका कोई मेल नहीं पाया गया। यह एक अनाम, अज्ञात शव है।

एरियल बिबास की मृत्यु के समय आयु चार वर्ष थी वहीं केफिर बिबास की दस महीने।

हमास ने अब तक इजरायल के आरोप पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी जारी नहीं की है। इससे पिछले महीने अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थ से किए गए नाजुक युद्धविराम समझौते के पटरी से उतरने का खतरा है।

हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस घटनाक्रम का असर शनिवार को रिहा होने वाले छह जीवित बंधकों पर पड़ेगा या नहीं। वहीं यह आशंका भी पैदा हो गई है कि युद्ध विराम के दूसरे चरण के लिए वार्ता बाधित न हो जाए।

–आईएएनएस

एमके/


Related Articles

Latest News