Thursday, January 29, 2026

गलती से इस फिल्म मेकर ने बीवी की जगह पकड़ लिया मलाइका का हाथ, एक्ट्रेस का था ऐसा रिएक्शन


Malaika Arora Ritesh Sidhwani Video: मलाइका अरोड़ा बी-टाउन की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो आए दिन अपनी फिटनेस और फैशन को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें फिल्म मेकर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) गलती से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का  हाथ पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. आइए देखे वो वायरल वीडियो.

मलाइका अरोड़ा का फिल्म मेकर ने पकड़ा हाथ

दरअसल, कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा रितेश सिधवानी और उनकी वाइफ डॉली सिधवानी के साथ डिनर एंजॉय करती नजर आई थीं. इसका एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश गलती से अपनी बीवी डॉली की जगह मलाइका अरोड़ा का हाथ पकड़ लेते हैं. वह फोन पर किसी से बात कर रहे होते हैं, मलाइका उनके ठीक पीछे खड़ी होती हैं और फिर डॉली. रितेश ने ध्यान नहीं दिया और मलाइका का हाथ पकड़ लिया है, लेकिन फिर उन्हें देखने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी बीवी का हाथ थाम लिया.


लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

मलाइका अरोड़ा ने चुपचाप वहां से निकल गईं और कार में बैठकर डॉली के साथ मुस्कुराने लगीं. इस दौरान मलाइका ने साटिन की साइड कट वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को हैंडबैग से पूरा किया था. मिनिमल मेकअप और पोनटेल में वह ग्लैमरस लग रही थीं. सोशल मीडिया पर जैसे ही मलाइका और रितेश का ये वीडियो सामने आया, लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “ये उम्र है गलती से मिस्टेक करने की.” एक नेटिजन ने लिखा, “समय के साथ इंसान सीख जाता है.” एक ने कहा, “गलती से मिस्टेक हो गया, लेकिन दिल गार्डन गार्डन हो गया भाई साब का.” इसके अलावा कई लोग उनके इस वीडियो को देख मजाक बना रहे हैं.

9e917352450d19788a5371588e38a37e1681029564370454 original

88463c2a8f3fed33ab62bf87be375b951681029610585454 original

7dd6acda82b5057fa359c57ca8c0efbe1681029622806454 original

9a0d7eac2793f5692caeeee8685220f01681029634761454 original

a35bc9e6ed6d99c88a867b87a5183ab61681029646944454 original

यह भी पढ़ें- Bholaa-Gumraah Box Office Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ‘गुमराह’ फेल, 10वें दिन भी बरकरार है ‘भोला’ का जलवा





Source link

Related Articles

Latest News