Friday, November 8, 2024

कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे पर वार्ता को बढ़ावा देगा चीन:चीनी विदेश मंत्रालय


बीजिंग, 6 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 5 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कोरियाई प्रायद्वीप के बारे में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन हमेशा कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति और स्थिरता बनाए रखने और वार्ता के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

चीन कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे पर निरंतर सक्रिय रूप से स्थिरता बनाए रखेगा और वार्ता को बढ़ावा देगा, कोरियाई प्रायद्वीप पर दीर्घकालिक शांति और स्थिरता की शीघ्र प्राप्ति को बढ़ावा देगा, जो सभी पक्षों का सामान्य हित है।

हाल ही में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के संबंधित विचारों पर चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन और डीपीआरके पहाड़ों और नदियों से जुड़े मित्रवत पड़ोसी हैं। दोनों देश पारंपरिक मैत्रीपूर्ण और सहकारी संबंध बनाए रखते हैं। साथ ही डीपीआरके संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य देश और एक प्रभुसत्ता संपंन्न स्वतंत्र देश है।

चीन और डीपीआरके के बीच अच्छे संबंध डीपीआरके पर चीन के प्रभाव से दो अलग अवधारणाएं हैं और इन्हें भ्रमित नहीं किया जाना चाहिए।

कोरियाई प्रायद्वीप पर वर्तमान स्थिति विभिन्न पक्षों के हित में नहीं है, यह वह नहीं है जो चीन देखना चाहता हैं। 2018 में शुरू हुई कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे को हल करने की प्रक्रिया रुकने का कारण यह है कि अमेरिका ने डीपीआरके द्वारा उठाए गए परमाणु निरस्त्रीकरण उपायों पर उचित प्रतिक्रिया नहीं दी।

वे डीपीआरके की वैध चिंताओं पर ध्यान नहीं देते हैं और उन्हें संबोधित करने के इच्छुक नहीं हैं। अमेरिका को अपनी गलतियों पर विचार करना चाहिए, जिम्मेदारी लेनी चाहिए, प्रतिबंध और सैन्य प्रतिबंध लगाना बंद करना चाहिए और सार्थक वार्ता फिर से शुरू करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Related Articles

Latest News