Monday, February 3, 2025

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का नितेश राणे पर हमला, सरकार की भूमिका पर उठाए सवाल


मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नितेश राणे बेबुनियाद बातें करते हैं और दो धर्मों के खिलाफ बोलते हैं। साथ ही, वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि राणे संविधान को नहीं मानते, ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहते हैं, “सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और यह तय करना चाहिए कि ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का अधिकार है या नहीं।”

वहीं, वडेट्टीवार ने राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘लाडली बहन योजना’ के बाद राज्य को कंगाल बना दिया है और कई विभागों का काम होने के बावजूद ठेकेदारों को उनका बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की तिजोरी में पैसे नहीं हैं, फिर भी सरकार ने 10 गुना ज्यादा कामों को मंजूरी दे दी, जिससे ठेकेदारों को कम भुगतान मिल रहा है।

इसके अलावा, वडेट्टीवार ने संजय राउत द्वारा किए गए मुख्यमंत्री निवास पर काले जादू के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि संजय राउत को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह समय की बर्बादी है।

वडेट्टीवार ने दोनों शिवसेना गुटों के एक होने पर सरकार की अस्थिरता पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार में गड़बड़ी है और स्थिति ठीक नहीं है।

बता दें कि इससे पहले उन्होंने 30 जनवरी को भाजपा पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा था कि भाजपा ने एक ‘टास्क फोर्स’ तैयार किया है, जिसे यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह समाज में नफरत फैलाए। ये लोग समाज में विभिन्न जातियों और धर्मों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों का यही काम है कि समाज में जहर फैलाकर वोट पाते रहें।

उन्होंने सवाल उठाया था कि सरकार समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कुछ कर रही है क्या?

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी


Related Articles

Latest News