मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त कर लिया है। इस नियुक्ति को लेकर पार्टी में आंतरिक कलह की खबरों के बीच भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अब कोई सशक्त नेता नहीं बचा है।
प्रवीण दरेकर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है। जब महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में हर्षवर्धन सपकाल का नाम आया, तो सबसे पहले सवाल यह उठे कि यह कौन हैं? इतने बड़े और अनुभवी नेताओं के होते हुए हर्षवर्धन सपकाल को अध्यक्ष बनाना यह साफ संकेत देता है कि कांग्रेस में अब कोई ताकतवर नेता नहीं बचा। राहुल गांधी के करीबी लोग ही अब कांग्रेस के अध्यक्ष बन रहे हैं। यह सिद्ध हो चुका है कि जो भी उनके साथ है, वही पदों पर काबिज हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब केवल वह लोग रह गए हैं, जो राहुल गांधी के पानी भरने और थैली उठाने के काम में लगे रहते हैं। हर्षवर्धन सपकाल का चुनाव इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस के अंदर नेतृत्व की कोई स्थिति नहीं बची है। दरेकर ने आगे कहा कि जब कांग्रेस के दिल्ली नेतृत्व ने हर्षवर्धन सपकाल को अध्यक्ष घोषित किया, तो पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच यही चर्चा थी कि यह व्यक्ति कौन है? कांग्रेस में इतने बड़े और मैच्योर नेता होने के बावजूद एक अपरिचित व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना यह दर्शाता है कि पार्टी के पास अब योग्य नेता नहीं हैं।
इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर दरेकर ने कहा कि इस पर राजनीति करना उचित नहीं होगा। जो व्यवस्था बनाई जा रही है, उसे बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। हालांकि, दिल्ली में हुई भगदड़ की घटना के बारे में मुझे अभी पूरी जानकारी नहीं है,मैं जानकारी लेकर इस पर अधिक बात करूंगा।
–आईएएनएस
पीएसके/केआर