Saturday, November 23, 2024

कांग्रेस को सोचना चाहिए कि जनता उनसे क्यों दूर हुई : संजय निषाद


लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस)। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

राहुल गांधी ने कहा था कि जिस तरीके से जो बाइडेन का मेमोरी लॉस हो गया है, उसी से मिलता-जुलता लक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। इस पर संजय निषाद ने कहा कि आज के समय में विपक्ष के पास बयानबाजी के अलावा कुछ बचा नहीं है। कांग्रेस को सोचना चाहिए कि जनता उनसे दूर क्यों हुई है। मोदी जो कहते हैं, उसको करते हैं, लेकिन कांग्रेस जो कहती है, वो नहीं करती।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के निषादों के साथ धोखा दिया। 18 प्रतिशत आबादी उनके साथ रहती थी। अगर वो इस आबादी के साथ किया हुआ वादा पूरा करते, तो आज समीकरण कुछ और होता। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि निषादों और मछुआरों की दशा एससी-एसटी से बहुत खराब है। लेकिन उनको केवल लेबर मैन दिखे, फिशर मैन नहीं दिखे। इसलिए फिशर मैन ने उनको फिसलाकर बाहर कर दिया। इसलिए कांग्रेस को अपने ऊपर ध्यान देना चाहिए।

निषाद पार्टी के विस्तार को लेकर संजय निषाद ने कहा कि इस बात पर गर्व है कि आज निषाद पार्टी 22-23 राज्यों में फैल चुकी है। सारे लोग राष्ट्रीय स्तर पर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठा रहे हैं। जो लोग सुझाव और प्रस्ताव देंगे, हम उनको पीएम मोदी तक पहुंचाएंगे कि राष्ट्रीय स्तर पर हम सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लेबर मैन राष्ट्रीय स्तर पर ऑर्गनाइज हुआ, उसी तरह से फिशर मैन का मोटिव भी ऑर्गनाइज हो रहा है। इनके अलावा और भी जातियां सम्मान और हिस्सेदारी देने के लिए सामने आ रही हैं। निषाद पार्टी निर्बलों की पार्टी है। निर्बल सबल हो जाए और संविधान के तहत सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि प्राप्त हो, इसके लिए हर जाति, वर्ग के लोग इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के एक दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में करीब 10,000 लोग आ रहे हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Related Articles

Latest News