Wednesday, November 20, 2024

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति का सर्बिया दौरा, अस्ताना-बेलग्रेड के बीच दस नए समझौतों पर हस्ताक्षर


बेलग्रेड, 20 नवंबर (आईएएनएस)। सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक और कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने बेलग्रेड में वार्ता की। इस दौरान दस नए समझौतों पर हस्ताक्षर के माध्यम से व्यापार, रक्षा, शिक्षा और टेक्नोलॉजी में सहयोग को मजबूत किया गया।

एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को वुसिक ने इस साझेदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह पार्टनरशिप ‘गहरी दोस्ती’ और क्षेत्रीय अखंडता के लिए आपसी सम्मान पर आधारित है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने विश्वास जताया कि इन समझौतों से कृषि, उद्योग और परिवहन जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।

सर्बिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान टोकायेव ने औद्योगिक विकास और व्यापार में साझा हितों पर जोर दिया और खाद्य निर्यात, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन में सहयोग के अवसरों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कजाकिस्तान में हाल ही में आई बाढ़ के दौरान सर्बिया के सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया और कृषि, प्रौद्योगिकी और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रमों की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।

नए समझौते रक्षा, शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों को कवर करते हैं, जो संबंधों को गहरा करने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

वुसिक और टोकायेव ने क्षेत्रीय समृद्धि के लिए शांति और स्थिरता के महत्व को रेखांकित किया।

सोमवार शाम को पहुंचे टोकायेव ने अपनी यात्रा के दौरान सर्बियाई प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक और आंतरिक मंत्री इविका डेसिक से भी मुलाकात की।

–आईएनएस

पीएसके/एमके


Related Articles

Latest News