Monday, February 3, 2025

एलिसा हीली की जगह चिनेल हेनरी हुईं यूपी वारियर्ज में शामिल


नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। यूपी वॉरियर्ज़ ने डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ चिनेल हेनरी को एलिसा हीली की जगह इंज़री रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया और यूपीडब्ल्यू की कप्तान हीली के दाएं पैर में स्ट्रेस इंज़री हुई है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने हेदर ग्रैम और किम गार्थ को क्रमशः सोफ़ी डिवाइन और केट क्रॉस की जगह अपनी टीम में शामिल किया है। जहां डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है, वहीं क्रॉस दिसंबर 2024 में हुई पीठ की चोट से उबर नहीं पाई हैं। इन सभी तीनों खिलाड़ियों का नीलामी मूल्य 30 लाख रुपये था।

पैर में चोट की वजह से हीली महिला एशेज के टी20 चरण में भाग नहीं ले पाई थी। वह सिर्फ़ बल्लेबाज़ के रूप में इस मैच का हिस्सा थी, जबकि विकेटकीपिंग बेथ मूनी ने की थी। हालांकि मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह डब्ल्यूपीएल में हिस्सा नहीं लेंगी।

29-वर्षीय हेनरी, वेस्टइंडीज़ की मध्यक्रम की बल्लेबाज़ और उपयोगी तेज़ गेंदबाज़ हैं और वह डब्ल्यूपीएल का कभी भी हिस्सा नहीं रही हैं। हालांकि उनका फ़ॉर्म उनके साथ है और उन्होंने हाल ही में भारत दौरे पर सीरीज़ में 43 (टी20) और 61 (वनडे) रनों की उपयोगी पारियां खेली थी। उन्होंने 62 टी20 में 473 रन बनाने के साथ-साथ 22 विकेट भी लिए हैं, जबकि 49 वनडे में उनके नाम 559 रन और 32 विकेट हैं।

गार्थ इससे पहले गुजरात जायंट्स की तरफ़ से खेल चुकी हैं और उन्होंने हाल ही में एशेज में भी तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए हिस्सा लिया था। 28-वर्षीय गेंदबाज़ी ऑलराउंडर आयरलैंड की तरफ़ से भी क्रिकेट खेल चुकी हैं और उनके नाम 59 टी20 में 764 रनों के साथ-साथ 49 विकेट भी हैं।

वहीं ग्रैम की बात करें तो वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुकी हैं, हालांकि उन्हें कभी मैच में मौक़ा नहीं मिला था। वह डब्ल्यूबीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स और पर्थ स्कॉर्चर्स का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और पांच टी 20I खेला है। उनके नाम आठ टी20 विकेट हैं।

इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन को हाल ही में आरसीबी ने सोफ़ी मोलिन्यू की जगह अपनी दल में शामिल किया था। डब्ल्यूपीएल का तीसरा संस्करण 14 फ़रवरी से वड़ोदरा में शुरू होना है।

–आईएएनएस

आरआर/


Related Articles

Latest News