Friday, November 22, 2024

इराकी मिलिशिया ने इजरायली ठिकानों पर पांच ड्रोन हमलों का दावा किया


बगदाद, 16 नवंबर (आईएएनएस)। इराक में शिया मिलिशिया ग्रुप इस्लामिक रेजिस्टेंस ने शनिवार को दक्षिणी और उत्तरी इजरायल में पांच ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली है।

शिया मिलिशिया के बयान के अनुसार, समूह के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर चार ड्रोन हमले किए। जिनमें से दो ड्रोन ने बंदरगाह शहर ईलात में महत्वपूर्ण स्थलों को निशाना बनाया और दो अन्य ने क्षेत्र में सैन्य स्थलों को निशाना बनाया। वहीं पांचवें ड्रोन ने उत्तरी इजरायल में एक ‘सैन्य’ स्थल को निशाना बनाया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयानों में लक्षित स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है और न ही किसी हताहत की सूचना दी गई है।

समूह ने कहा कि ड्रोन हमले फिलिस्तीन और लेबनान में हमारे लोगों के साथ एकजुटता में किए गए। साथ ही समूह ने दुश्मन के गढ़ों को निशाना बनाना जारी रखने का संकल्प भी लिया है।

7 अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी में इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष शुरू होने के बाद से, इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक ने गाजा में फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए क्षेत्र में इजरायल और अमेरिकी ठिकानों पर बार-बार हमला किया है।

23 सितंबर को लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल द्वारा हमले तेज करने के बाद मिलिशिया ने इजरायल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/


Related Articles

Latest News