Home विदेश इमरान खान को बड़ा झटका, शिरीन मजारी ने भी पार्टी छोड़ी

इमरान खान को बड़ा झटका, शिरीन मजारी ने भी पार्टी छोड़ी

0
इमरान खान को बड़ा झटका, शिरीन मजारी ने भी पार्टी छोड़ी

[ad_1]

इमरान खान- India TV Hindi

Image Source : एपी
इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सरकार और सेना, दोनों से मोर्चा ले रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। इमरान खान की करीबी सहयोगी शिरीन मजारी ने मंगलवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी छोड़ दी। उन्होंने पूरे पाकिस्तान में नौ मई को संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले खान के समर्थकों की कार्रवाई की निंदा की। मजारी को 12 मई के बाद से चार बार गिरफ्तार किया जा चुका है और रिहा होने के बाद उन्होंने अपने इस्तीफे तथा सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। पुलिस ने नौ मई को हुई हिंसा के संबंध में उन्हें उनके आवास से पकड़कर जेल भेजा था। इमरान खान के शासन में वह 2018 से 2022 तक मानवाधिकार मंत्री रही थीं। 

नौ मई को खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा की निंदा की 

इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने नौ मई को खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा की निंदा की और कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में ऐसा ही हलफनामा दिया है। खान पीटीआई के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा, ‘न सिर्फ नौ और 10 मई की हिंसा बल्कि मैंने हमेशा हर तरह की हिंसा खासकर सरकारी प्रतिष्ठानों और जनरल मुख्यालय, सुप्रीम कोर्ट एवं संसद जैसे प्रतीकों के खिलाफ हिंसा की निंदा की है।’ इसके बाद उन्होंने खान की पार्टी पीटीआई को छोड़ने के साथ साथ सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा की। 

मेरा परिवार, मेरी माता और बच्चे मेरी प्राथमिकता-मजारी

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी का उनके स्वास्थ्य और परिवार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘आज से मैं पीटीआई का हिस्सा नहीं हूं, न ही सक्रिय राजनीति में शामिल हूं क्योंकि मेरे लिए प्राथमिकता मेरा परिवार, मेरी माता और बच्चे हैं।’ इस अप्रत्याशित प्रदर्शन के बाद मजारी समेत कम से कम 13 नेताओं को सार्वजनिक व्यवस्था बनाये रखने के अध्यादेश के तहत गिरफ्तार किया गया था। कई बार उन्हें अदालत से जमानत मिली लेकिन हर बार रिहा होने के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। कानूनी प्रक्रियाओं का सामना कर रहे कई पीटीआई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। खान से अलग होने के मजारी के फैसले को पार्टी के लिए बड़ा राजनीतिक नुकसान माना जा रहा है। 

9 मई के बाद से 24 नेताओं ने पीटीआई को छोड़ा

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने बताया कि नौ मई की आगजनी की घटना के बाद पार्टी से अलग होने वाले पीटीआई नेताओं की संख्या बढ़कर अब 24 तक पहुंच गई है। मजारी की तरह पीटीआई से अलग होने वाले खानेवल से प्रांतीय विधानसभा के पूर्व पीटीआई सदस्य अब्दुल रजाक खान नियाजी ने एक संवाददाता सम्मेलन में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों की निंदा की और सुझाव दिया कि पार्टी नेतृत्व के समर्थन के बिना ऐसी कार्रवाई नहीं हो सकती थी। अदालत द्वारा मजारी की रिहाई के आदेश जारी किए जाने के बाद खान ने अदियाला के बाहर से मजारी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। 

आत्मा को चोट पहुंचाने की कोशिश-इमरान

इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘यह शासन नए निचले स्तर पर जा रहा है। उनका स्वास्थ्य नाजुक है और अदालत द्वारा उन्हें जमानत दिए जाने के बावजूद उन्हें फिर से गिरफ्तार करना और इस कठिन परीक्षा से गुजारना केवल उनकी आत्मा को चोट पहुंचाने की कोशिश है।’ उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए लिखा, ‘शिरीन टूटेंगी नहीं, क्योंकि मेरे जीवन में जितने भी लोग मिले हैं, उन सभी में से शिरीन में अधिक साहस है। हालांकि, देश तेजी से ‘बनाना रिपब्लिक’ (राजनीतिक और आर्थिक रूप से अस्थिर देश) बनने की ओर बढ़ रहा है, जहां ताकत का राज होता है।’ इस बीच, पत्रकारों सहित नागरिक संस्था ने मजारी के फैसले पर निराशा व्यक्त की और ‘जियो न्यूज’ के एंकर हामिद मीर ने उनकी सेवानिवृत्ति को लोकतंत्र और मानवाधिकार सक्रियता के लिए ‘‘भारी क्षति’’ करार दिया। उनकी बेटी इमान मजारी-हाजिर ने अदालत के आदेश के बाद मीडियाकर्मियों से कहा था कि ‘‘सरकार को सोचना चाहिए और इस तरह से घरों को तबाह नहीं करना चाहिए। (इनपुट-भाषा)

Latest World News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here