Thursday, December 12, 2024

'इंडी गठबंधन और कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि भारत आगे बढ़े' : अग्निमित्रा पॉल


कोलकाता, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मंगलवार को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने इसकी निंदा की और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी द्वारा ‘इंडिया’ ब्लॉक की अध्यक्षता करने की मंशा जताए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी।

भाजपा नेता ने कहा, “यह इंडी गठबंधन और कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि भारत आगे बढ़े, इसी वजह से आज वे संविधान का सम्मान नहीं कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हर क्षण संविधान की रक्षा करते हैं, लेकिन आज इन लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। संसद चलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन आज संसद को अपनी राजनीतिक मंशाओं के कारण चलने नहीं दिया जा रहा है। वे लोग जो संविधान को लेकर बड़े-बड़े बयान देते हैं, आज उसी संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। ये लोग विदेशों में बैठी ताकतों के साथ मिलकर देश का अपमान करते हैं। वे हमेशा विपक्ष में रहते हुए देश की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं। आज ये लोग संसद की कार्यवाही रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि करोड़ों रुपये जनता के टैक्स से खर्च हो रहे हैं। भारतवासी देख रहे हैं कि ये लोग जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसका जवाब पांच साल बाद मिलेगा, जैसा हरियाणा और महाराष्ट्र में मिला।”

उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र और हरियाणा में हार के बाद ईवीएम पर आरोप लगाना बेबुनियाद है। कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ ब्लॉक के दलों पर जनता का विश्वास उठ चुका है। लोग अब जानते हैं कि केवल एक ही पार्टी और नेता, नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी, भारत को सुरक्षित और आगे ले जा सकते हैं।”

इसके बाद टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी द्वार ‘इंडिया’ ब्लॉक की अध्यक्षता करने की मंशा जताए जाने पर उन्होंने कहा, “हम पहले भी कह चुके हैं कि ‘इंडिया’ ब्लॉक के जो गठबंधन साझेदार हैं, उनका मकसद 2024 के चुनावों में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को हटाना था ताकि वे खुद प्रधानमंत्री बन सकें। इन लोगों को केवल एक ही चीज से डर है पीएम मोदी और भाजपा से डर है। ये सब लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जनता का पैसा, टैक्स चुकाने वाले लोगों का पैसा चुराया है। आज ये लोग अपने राज्यों को संभाल नहीं पा रहे हैं। ममता बनर्जी के राज्य में, जहां सात महीने के बच्चे के साथ बलात्कार होता है, वहां आज महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे


Related Articles

Latest News