Tuesday, July 9, 2024

‘आई ड्रॉप’ का गलत इस्तेमाल छीन सकता है आपके आंखों की रोशनी, जानें इससे जुड़ी हर जरूरी बात


Eye Drop Side Effects: आई ड्रॉप से आंखों की कई दिक्कतों का इलाज किया जा सकता है, जैसे आंखों में इन्फेक्शन, लाल आखें, मामूली चोट, ग्लूकोमा आदि. हालांकि एक्सपायरी या ज्यादा पुरानी आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से आपको कई गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. कई लोग अपनी मर्जी से बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसा करने से आंखों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

किसी भी दवाई या आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले हर किसी को डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए, ताकि किसी भी बुरी स्थिति से बचा जा सके. अगर आप पुरानी या एक्सपायरी डेट वाली आई ड्रॉप को आंखों में डाल रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि ऐसा करने से आपको इन दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है.

एक्सपायरी या पुरानी आई ड्रॉप के नुकसान

1. आंखों में जलन: एक्सपायरी या पुरानी आई ड्रॉप को अपनी आंखों में डालने से आंखों में जलन की समस्या पैदा हो सकती है. इतना ही नहीं आंखें लाल हो सकती हैं. उनमें तेज खुजली हो सकती है.

2. बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन का खतरा: पुरानी आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन का खतरा पैदा हो सकता है. क्योंकि हमारी आंखों में नमी होती है, इसलिए बैक्‍टीर‍िया के पनपने का जोखिम ज्यादा रहता है. आई ड्रॉप का इस्तेमाल गलत तरीके से करने से या ड्रॉपर को गंदे हाथों से छूने से आपकी आंखों में बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन हो सकता है.

3. जा सकती है आंखों की रोशनी: अगर आप खुली हुई या फिर पुरानी आई ड्रॉप्स को अपनी आंखों में डालते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि ऐसी लापरवाही से आपकी आंखों की रोशनी जा सकती है. हमेशा डॉक्टर की सलाह से नई आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें.

 आई ड्रॉप को डालने से पहले जरूर करें ये काम

1. आंखों में आई ड्रॉप डालने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साबुन से धो लें. 

2. आप चाहें तो हाथों को सैनेटाइज भी कर सकते हैं.

3. आई ड्रॉप डालते वक्त अपने साथ एक साफ रूमाल रखें, ताकि इसके आंखों से बाहर गिरने पर पोछा जा सके. 

आई ड्रॉप को डालने का सही तरीका क्या है?

1. आई ड्रॉप डालने से पहले पीठ के बल लेट जाएं.

2. इसके बाद आंखों को उंगली और अंगूठे की मदद से बड़ा खोलकर इसमें ड्रॉप डालें.

3. ड्रॉप हमेशा आंखों के बीचोंबीच डाली जानी चाहिए.  

4. आई ड्रॉप डालने के बाद अपनी आंखों को कुछ समय के लिए बंद कर लें.

5. अगर ड्रॉप आंखों के इधर-उधर फैल गया है तो उसे रूमाल से पोछ लें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: पीलिया के मरीजों के लिए फायदेमंद है ‘गन्ने का जूस’, लीवर को भी रखता है मजबूत, जानें इसे पीने के 6 लाभ

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Related Articles

Latest News