मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक्ट्रेस और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 10 की जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप की ‘बंदेया रे बंदेया’ के परफॉर्मेंस को देख इमोशनल हो गईं।
टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो ने देश की कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं के एक्ट्स से दर्शकों को हैरान कर दिया है। इस वीकेंड ‘यारियां 2’ के कलाकार दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।
अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप अपने नए एक्ट में छत्तीसगढ़ से ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के स्टेज तक के सफर को दर्शाएगा। अबूझमाड़ ग्रुप भी अपनी क्लासिक मल्लखंब शैली में बादशाह को स्पेशल ट्रिब्यूट देगा।
अबूझमाड़ ग्रुप की परफॉर्मेंस पर शिल्पा ने कहा, ”इस एक्ट ने मुझे इमोशनल रूप से छू लिया है। मैं उन संघर्षों को अच्छे से जानती हूं, जो आप सभी को इंडियाज गॉट टैलेंट तक पहुंचने के लिए सहने पड़े। हर बार जब आप इस स्टेज पर कदम रखते हैं, तो मुझे आपकी परफॉर्मेंस को देख हैरान हो जाती हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं आपके जज्बे की कायल हूं। यह वास्तव में प्रेरणादायक है। कम से कम इतना तो कहा ही जा सकता है कि सफलता के लिए आपका जुनून प्रशंसनीय है। मैं जानती हूं कि आप छत्तीसगढ़ को सम्मान दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। आप जो दृढ़ संकल्प प्रदर्शित करते हैं, वह मुझ पर गहराई से प्रभावित करती है।”
शिल्पा ने दर्शकों से विनम्रतापूर्वक उनके पक्ष में वोट करने का आग्रह किया है।
शानदार एक्ट के बाद, मिजान और पर्ल ने हिट ट्रैक ‘देसी बॉयज’ पर शानदार परफॉर्म किया।
‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सोनी पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम