बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल ही में हारबिन एशियाई शीतकालीन खेलों में भाग लेने के लिए आए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख के साथ एक विशेष साक्षात्कार किया। बाख ने हार्बिन शीतकालीन खेल समारोह के सफल आयोजन और ओलंपिक कार्य के विकास में चीन के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चीन हमेशा बहुपक्षीय सहयोग पर कायम रहकर आईओसी का डटकर समर्थन करता है।
बाख ने कहा कि हार्बिन में मैंने एक असाधारण उद्घाटन समारोह देखा, जहां खेल संस्कृति को उत्कृष्ठता के साथ दिखाया और चीन की खेल भावना उजागर करने के साथ चीनी सांस्कृतिक मूल्य को भी प्रसारित किया गया। मुझे लगता है कि चीनी लोग बाद में शीतकालीन खेल अधिक पंसद करेंगे और इस पक्ष में अधिक बड़ी सफलता पाएंगे।
बाख ने कहा कि मुझे चीन की महत्वकांक्षी, जीवंतता और दूरदर्शिता बहुत पसंद है। जब मैंने पहली बार राष्ट्रपति शी के मुंह से यह आंकड़ा सुना कि पेइचिंग शीतकालीन आलंपिक खेलों के आयोजन से 30 करोड़ लोग आइस और स्की खेलों में भाग लेंगे, तो मैं आश्चर्यचकित हो गया कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन से भावी वैश्विक विंटर खेलों में बड़ा बदलाव आएगा। आज हमने यह लक्ष्य पूरा किया है। शीतकालीन खेलों में बड़ी प्रगति हुई है। इसके साथ प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल की दृष्टि से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चीनी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
बाख ने कहा कि इधर कुछ साल चीन ने ओलंपिक आंदोलन के विकास में भारी योगदान दिया है, जैसे नानचिंग युवा ओलंपिक खेल, वर्ष 2022 पेइचिंग शीतकालीन खेल समारोह और हांगचो एशियाड इत्यादि।
साक्षात्कार में बाख ने कहा कि मैंने देखा है कि खेल चीनी समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह सचमुच बहुत अच्छी बात है कि इतनी विशाल भूमि और इतनी बड़ी आबादी वाले देश में खेल कार्यों का तेजी से विकास हो रहा है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/