Thursday, November 7, 2024

(आईएएनएस समीक्षा) देशभक्ति से भरपूर दिल को छू लेने वाले एक्शन के लिए 'भारतीयंस' को जरूर देखना चाहिए (आईएएनएस रेटिंग: ****)


नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। 14 जुलाई को रिलीज होने वाली निर्माता शंकर नायडू की फिल्म ‘भारतीयंस’ एक ऐसी फिल्म है जो तुरंत देशभक्ति की भावना जगाती है।

हालांकि, गलवान घाटी हमले पर आधारित इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सेंसर शिव तांडव सीक्वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को हटाने पर जोर दे रहा है।

अमेरिका के प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. शंकर नायडू इस अखिल भारतीय फिल्म के निर्माता हैं। उन्होंने देशभक्ति के विषय पर इस फिल्म को बड़े ही जोश के साथ बनाया है।

इसका कॉन्सेप्ट और कहानी अलग है। उदाहरण के लिए फिल्म में पात्रों के नाम भी उनके क्षेत्र के नाम पर रखे गए हैं, जैसे बांग्‍ला, भोजपुरी, त्रिपुरी, तेलुगू, पंजाबी और मराठी।

एक प्रभावी और सशक्त फिल्म, इसे निर्देशक दीना राज के निर्देशन कौशल और मुख्य अभिनेताओं और सहायक अभिनेताओं की प्रतिभा से भी लाभ मिला है।

यह फिल्म चीन की नापाक रणनीति को प्रभावी ढंग से दर्शाती है। कहानी तीन लड़कों और तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है और … के बाहरी इलाके में भेजा जाता है। वहीं दो भारतीय लड़कियों को टॉप सीक्रेट एजेंट बनाकर भेजा जाता है और उन दोनों को चीन के लोग पकड़ लेते हैं।

युवतियों के पकड़े जाने के बाद फिल्म की कहानी रोमांचकारी गति से बढ़ती है। क्लाइमेक्स दर्शकों को झकझोर कर रख देगा।

पंजाब से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस समायरा संधू ने इस फिल्म में एक पंजाबी लड़की का किरदार निभाया है । उन्होंने बहुत अच्छा अभिनय किया है। निरोज पुचा और सुभा रंजन मुखर्जी का अभिनय भी उतना ही सराहनीय है, जिन्होंने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। फिल्म की कहानी और प्रस्तुतिकरण बेहद प्रभावी है। फिल्म अतीत और वर्तमान के बीच घूमती रहती है।

भारत अमेरिकन क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित और यूएफओ मूवीज़ द्वारा वितरित, ‘भारतीयंस’ को दीना राज द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। यह फिल्म 14 जुलाई को हिंदी और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

फिल्म : भारतीयांस अवधि : 122 मिनट

निर्माता : डॉ. शंकर नायडू लेखक-निर्देशक : दीना राज

कलाकार : निरोज़ पुचा, सोनम थेंडुप बारफुंगपा, सुभा रंजन, समैरा संधू, राजेश्‍वरी चक्रवर्ती और महेंदर बर्गस

आईएएनएस रेटिंग : ****

–आईएएनएस

एसजीके


Related Articles

Latest News