Friday, November 22, 2024

अरविंद केजरीवाल के काम के सामने भाजपा को अब झुकना पड़ रहा है : गोपाल राय


नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा “रेवड़ी पर चर्चा” सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।

पर्यावरण मंत्री ने कहा है कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की जब सरकार बनी तो एक नया अध्याय शुरू हुआ था। अब तक जितनी सरकारें बनती थी, तब सरकार के खजाने से सिर्फ नेताओं को सुविधा मिलती थी। लेकिन अरविंद केजरीवाल की सरकार ने यह निर्णय लिया कि हम जनता को सुविधा देंगे। हमने लोगों को 24 घंटे बिजली, 200 यूनिट फ्री, फ्री पानी और अच्छे स्कूल के जरिए यह कर दिखाया है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में फ्री में मोहल्ला क्लीनिक बनाकर दिए। बसों में महिलाओं की यात्रा मुफ्त की। बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा मुफ्त की।

दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को सुविधाएं दे रही है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम केजरीवाल द्वारा बांटी जा रही रेवड़ियां बंद कर देंगे। आज आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया कि हां हम फ्री की रेवड़ी देते हैं और आम जनता को सुविधाएं देते रहेंगे। भाजपा कह रही है कि हम फ्री की रेवड़ी बंद कर देंगे। आज से रेवड़ी पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। दिल्ली की सभी विधानसभा में रेवड़ी पर चर्चा की जाएगी और जनता की राय लेंगे।

भाजपा द्वारा जनता को सुविधा दिए जाने की बात पर गोपाल राय ने कहा कि जनता को पता है कि कौन रेवड़ी देता है और कौन सिर्फ कहता है। 30 साल से गुजरात में भाजपा की सरकार है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा में इनकी सरकार है। इनकी सरकार में जनता को महंगी बिजली मिल रही है और बिजली कट लग रहे हैं। अब जनता को एक बात समझ में आ गई है कि अरविंद केजरीवाल के काम के सामने भाजपा को झुकना पड़ रहा है।

‘7वीं रेवड़ी’ के सवाल पर गोपाल राय ने कहा है कि महिलाओं को मिलने वाली यह सुविधा कब से शुरू हो जाती। लेकिन, केजरीवाल के जेल जाने से यह रुक गई। जबकि, इसके लिए पैसे भी आवंटित कर दिए गए थे। लेकिन अरविंद केजरीवाल अब आ गए हैं और उन्होंने ऐलान कर दिया है कि यह सुविधा भी जल्द शुरू कर देंगे।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस


Related Articles

Latest News