Tuesday, March 11, 2025

अमेरिका ने यूक्रेन को क्लस्टर युद्ध सामग्री प्रदान की


कीव, 14 जुलाई (आईएएनएस)। मीडिया ने एक यूक्रेनी सैन्य कमांडर के हवाले से खबर दी है कि यूक्रेन को अमेरिका से क्लस्टर हथियार मिल चुके हैं।

“तेवरिया” परिचालन और रणनीतिक बलों के समूह के कमांडर ऑलेक्ज़ेंडर टारनवस्‍की ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन ने अब तक उन हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया है।

टारनवस्की ने कहा कि क्लस्टर युद्ध सामग्री युद्ध के मैदान में स्थिति को मौलिक रूप से बदल सकती है।

समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यूक्रेन घनी आबादी वाले इलाकों में अपरंपरागत हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा।

पिछले हफ्ते, अमेरिका ने यूक्रेन को क्लस्टर युद्ध सामग्री देने की घोषणा की थी।

–आईएएनएस

सीबीटी


Related Articles

Latest News