Thursday, November 7, 2024

अगाथा क्रिस्टी के नोवेल पर ओटीटी सीरीज 'चार्ली चोपड़ा' बना रहे विशाल भारद्वाज


मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर-कंपोजर विशाल भारद्वाज ने अगाथा क्रिस्टी के नोवेल ‘द सिटाफोर्ड मिस्ट्री’ को अस्थायी रूप से ‘चार्ली चोपड़ा’ नाम से एक स्ट्रीमिंग सीरीज में रूपांतरित किया है।

इसे शुक्रवार को डिटेक्टिव थ्रिलर का पायलट एपिसोड प्रीव्यू जारी करने के लिए तैयार किया गया है। पायलट एपिसोड स्ट्रीमर के सब्सक्राइबर्स को एक इंटरैक्टिव एस्केपेड पर ले जाएगा।

सीरीज की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के बर्फ से ढके पहाड़ों पर की गई है। यह ‘चार्ली चोपड़ा’ की यात्रा और एक गहरे रहस्य को उजागर करने की उनकी खोज का अनुसरण करेगी।

सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्‍ना पाठक शाह, वामीका गब्बी, प्रियांशु पेन्युली, गुलशन ग्रोवर, लारा दत्ता, चंदन रॉय सान्याल और पाओली डैम जैसे कलाकार शामिल हैं।

सीरीज विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित, सह-निर्मित और सह-लिखित है। इस सीरीज का निर्माण टस्क टेल फिल्म्स और अगाथा क्रिस्टी लिमिटेड के सहयोग से किया गया है। भारद्वाज के साथ, शो अंजुम राजाबली और ज्योत्सना हरिहरन द्वारा सह-लिखित है।

पायलट एपिसोड विशेष रूप से सोनी लिव के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।

–आईएएनएस

पीके/एसजीके


Related Articles

Latest News